Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps June 25, 2022 अग्नीपथ योजना में कालापन: डोहकी। स्थानीय जिला कोर्ट कांप्लेक्स में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरने की अध्यक्षता विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा की गई आज धरने पर बच्चों के अभिभावकों की बहुतायत रही है धरने पर आम सहमति रही कि बच्चे अपने शिक्षण व प्रशिक्षण गतिविधियों की तैयारी करें वह साथ-साथ गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर अग्नीपथ योजना की त्रुटियों पर भी प्रकाश डालते हुए जनमत तैयार करें सांगवान खाप के पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र सिंह डोहकी ने बताया कि अग्नीपथ योजना 17 से 27 वर्ष के बीच के बच्चों के हित के विरुद्ध है योजना नौजवानों के सशस्त्र बलों में सेवा करने के जज्बातों पर कुठाराघात है उन्होंने कहा कि 17 से 27 वर्ष की आयु 10 वर्ष बनती है एक इकाई समझा जाए। धरने को सुनील पहलवान मास्टर कृष्ण फौगाट, महेंद्र सिंह मैहडा, रामकुमार कादयान आदि ने संबोधित किया। Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps